ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतशराब तस्करों की तलाश में 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग

शराब तस्करों की तलाश में 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग

विस चुनाव के मद्देनजर हरियाणा से शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जिसमें हरियाणा से आने वाले सभी रास्तों पर...

शराब तस्करों की तलाश में 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 19 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

विस चुनाव के मद्देनजर हरियाणा से शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जिसमें हरियाणा से आने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। जिसके चलते 24 घंटे सघन चेकिंग चल रही है।

आचार संहिता लागू होने के बाद एसपी ने जिले के हरियाणा की सीमा से सटे और जिले में 19 जगहों पर बैरियर लगाकर 24 घंटे चेकिंग करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद से लगातार चेकिंग की जा रही है।हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। जिसमें विगत दिनों में कुछ शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है तो वहीं एसपी नीरज कुमार का जादौन खुद भी निरीक्षण करते रहते है। जहां लापरवाही उजागर होने पर गत दिवस एक एसआई को निलंबित कर दिया था। एसपी का कहना है कि वाहनों की सघन चेकिंग जारी रहेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें