लोक अदालत में 17 मुकदमों का निस्तारण, 54 लाख जुर्माना वसूले
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को कचहरी परिसर में आयोजित लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों के 17 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को कचहरी परिसर में आयोजित लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों के 17 मुकदमों का निस्तारण किया गया। वहीं 54 लाख 90 हजार रुपये अर्थदंड व अन्य वसूली की गई। जहां जिला जज ने सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
न्यायालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज संतोष राय ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। जहां जिला जज, संतोष राय, न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव शारिब अली व न्यायाधीश विकास कुमार, न्यायाधीश अजय कुमार ने सुलह समझौते के आधार पर विभिन्न वादों का निस्तारण कराया। सचिव शारिब अली ने बताया कि लोक अदालत में आपस में सुलह के आधार पर परिवार न्यायालय में कुल 16 में से 12 मुकदमों का निस्तारण, न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में 13 में से 5 मुकदमों का निस्तारण किया गया। जहां 54 लाख 90 हजार रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए।
