ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत कोरोना जांच के लिए 16 दिवसीय विशेष अभियान आज से

कोरोना जांच के लिए 16 दिवसीय विशेष अभियान आज से

बदलते मौसम एवं ठंड के दिनों में कोरोना संक्रमण वायरस के खतरे को भांपते हुए शासन ने एक बार फिर से 16 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कोरोना टेस्ट के लिए...

 कोरोना जांच के लिए 16 दिवसीय विशेष अभियान आज से
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 30 Oct 2020 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बदलते मौसम एवं ठंड के दिनों में कोरोना संक्रमण वायरस के खतरे को भांपते हुए शासन ने एक बार फिर से 16 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने के आदेश दिए हैं। इस कड़ी में बागपत जिले में शुक्रवार से विशेष अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 11 टीमें गठित की है। विशेष अभियान में दुकानदारों, टेंपो, ई रिक्शा, वर्कशॉप कार्यरत कर्मचारियों, मिठाई एवं इलेक्ट्रोनिक दुकानदारों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे। उधर जनपद के नोडल अधिकारी प्रदेश के ऊर्जा सचिव भी एक बार फिर से बागपत पहुंच गये हैं।

बदलते मौसम और ठंड की दस्तक देने की वजह से कोरोना दुबारा से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उधर त्योहारों पर बाजारों में भीड़ में लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण दुबारा न फैले, इसके लिए शुक्रवार से 16 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए डीएम शकुंतला गौतम के निर्देश पर सीएमओ डा. आरके टंडन ने 11 टीमें गठित की है। शुक्रवार को पहले दिन टेंपों , थ्री व्हीलर चालकों के सैंपल लिए जाएंगे। उधर विशेष अभियान की वजह से जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव एम देवराज भी बागपत पहुंच गए हैं। नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और कोविड-19 11 टीमों के साथ कोरोना जांच हेतु विशेष अभियान को सफल बनाने में जुट गए हैं।

---------------

कोरोना जांच के लिए इस तरह लिए जाएंगें सैंपल

29 अक्तूबर टेंपो थ्री व्हीलर व रिक्शा चालक

30 अक्तूबर मेंहदी आर्टिस्ट व ब्यूटी पार्लर

31 अक्तूबर मिठाई दुकानदार/ कर्मचारी

01 नवंबर रेस्टोरेंट

02 नवंबर विभिन्न प्रकार के वर्कशॉप

03 नवंबर सिक्योरिटी स्टाफ

04 नवंबर इलेक्ट्रोनिक दुकानें व दो पहिया वाहन शोरूम

05 नवंबर रेहड़ी, पटरी विक्रेता, गिफ्ट एवं दीया विक्रेता

06 नवंबर आतिशबाजी मार्केट, फल एवं सब्जी विक्रेता

07 नवंबर वर्कशॉपा

08 नवंबर मिठाई दुकान

09 नवंबर रेहड़ी, पटरी विक्रेता, गिफ्ट एवं दीया विक्रेता

10 नवंबर आतिशबाजी मार्केट, फल एवं सब्जी विक्रेता

11 नवंबर मॉल, सिक्योरिटी स्टाफ

12 नवंबर इलेक्ट्रोनिक शॉप , वाहन शोरूम

-------------------------

जिले में कोरोना की स्थिति

जिले में अब तक 175716 लोगों के लिए गए सैंपल

जिले में कोरोना निगेटिव की संख्या है 173142

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पहुंची 1490 तक

जिले में कोरोना से हुई कुल मौत 24

लंबित सैंपल रिपोर्ट 1084

रोजना लिए जा रहे सैंपलों की संख्या 1500 से अधिक

कोविड-19 अस्पताल एक्टिव केसों की संख्या 58

---झा---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें