ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतसंपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें

खुर्जा के नई तहसील सभागार में आयोजित हुई संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान 45 शिकायतों में से मात्र 5 का...

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 16 Mar 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

खुर्जा। संवाददाता

खुर्जा के नई तहसील सभागार में आयोजित हुई संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान 45 शिकायतों में से मात्र 5 का ही मौके पर निस्तारण किया गया।

मंगलवार को नई तहसील में डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। जहां राजस्व की 13, पुलिस की 10 और अन्य सहित कुल 45 शिकायतें आईं। जिनमें से राजस्व की 4 और एक अन्य विभाग सहित पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग को सौंपकर जल्दी निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान कोरोना को देखते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में आए सभी आगंतुकों ने मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन किया। इस मौके पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम लवी त्रिपाठी, तहसीलदार श्यौतार सिंह, बीडीओ ज्वाईंट मजिस्ट्रेट सान्या छाबरा सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें