100 Buses from Baraut Depot to Operate in Kumbh Mela with Driver Verification कुंभ मेले में बस चलाने वाले ड्राइवरों का होगा सत्यापन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat News100 Buses from Baraut Depot to Operate in Kumbh Mela with Driver Verification

कुंभ मेले में बस चलाने वाले ड्राइवरों का होगा सत्यापन

Bagpat News - जनवरी में बड़ौत डिपो की 100 बसें कुंभ मेले में चलेंगी। चालकों को पहले सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही वे बसें चला सकेंगे। सभी बसें भगवा रंग की होंगी और पैनिक बटन की सुविधा भी होगी। यात्रियों को बसों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ मेले में बस चलाने वाले ड्राइवरों का होगा सत्यापन

जनवरी माह में बड़ौत डिपो की 100 बसें कुंभ मेले में चली जाएंगी। ऐसे में इन बसों को चलाने वाले चालकों को पहले सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही वह कुंभ मेले में बस चला सकेंगे। सत्यापन के आदेश आने के बाद परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संभागीय परिवहन विभाग ने एआरएम को सभी चालकों के सत्यापन करने के लिए कहा है। बड़ौत डिपो में 151 बसें सड़कों पर दौड़ रही है। कुछ बसें ऐसी भी है, जो चालकों की कमी के चलते डिपो परिसर में खड़ी है। यह परेशानी डिपो में करीब एक साल से चल रही है। इसको लेकर डिपो की ओर से कई बार शासन को लिखा भी जा चुका है। अब जनवरी में प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में रोडवेज के यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है। शासन ने बड़ौत डिपो की 100 बसों की मांग की है। संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में जानी वाली रोडवेज बसों के चालकों को सत्यापन कराना होगा। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है। सत्यापन के बाद ही चालक कुंभ मेले में बस चला सकेंगे।

--------

भगवा रंग की होगी कुंभ जाने वाली बसें

कुंभ मेला जाने वाली सभी बसें केसरिया रंग की होगी। उन पर कुंभ का लोगो भी लगेगा। जिसको देखकर अलग से ही पहचाना जा सकेंगा। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की जा रही है। जिससे वे कुंभ मेले में जाने वाली बसों को आसानी से पहचान सकें।

--------

पैनिक बटन से मिल सकेगी मदद

यात्रियों को बस में कोई असुरक्षा महसूस होती है, तो वह पैनिक बटन को दबाकर सहायता ले सकता है। इसका संपर्क डिपो के कार्यालय से होगा। कार्यालय का कर्मचारी चालक-परिचालक से संपर्क करके यात्री से समस्या पूछेंगे, उसका निदान करेंगे।

---------

कुंभ बसों की मिलेगी लाइव लोकेशन

बड़ौत डिपो की 100 बसें प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी। इन बसों को जीपीएस डिवाइस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) से लैस किया जा रहा है। जिससे यात्री मोबाइल ऐप से बसों की लाइव लोकेशन घर बैठे ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।