Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़baghpat and muzaffarnagar sugar mills will be modernized plan ready on the orders of cm yogi adityanath

बागपत और मुजफ्फरनगर चीनी मिलों का होगा आधुनिकीकरण, CM योगी के आदेश पर प्‍लान तैयार

  • सीएम योगी के निर्देश पर गन्ना विभाग ने बागपत और मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की योजना तैयार की है। योजना में इन मिलों की कार्यक्षमता में सुधार के साथ ही तकनीकी अपग्रेडेशन भी शामिल है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 02:39 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना विभाग ने बागपत और मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की योजना तैयार की है। योजना में इन मिलों की कार्यक्षमता में सुधार के साथ ही तकनीकी अपग्रेडेशन भी शामिल है।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना पर विचार किया गया। इसमें किसान सहकारी चीनी मिल बागपत की कार्यक्षमता में सुधार के लिए मार्जिनल विस्तार (2500 टीसीडी से 3000 टीसीडी क्रशिंग क्षमता), तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण कार्य से संबंधित प्रस्ताव के लिए 84.77 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान जताया गया।

इसमें 50 प्रतिशत राज्य सरकार से अंश पूंजी के रूप में तो 50 प्रतिशत ऋण के रूप में लिए जाने की वित्तीय व्यवस्था की जाएगी। वर्ष 2024-25 के शासकीय बजट में 65 करोड़ रुपये के अनुदान के तहत निवेश या ऋण का प्रावधान है। मिल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता के बारे में बताया गया कि मिल के कमांड एरिया में गन्ने की प्रचुर उपलब्धता है। साथ ही मिल द्वारा लगभग 4.82 लाख टन गन्ने की पेराई की जा रही है। अगले 5 वर्षों में कारखाने के कमांड एरिया से प्लांट को लगभग 5.01 लाख टन गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी तरह गंगा किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड मोरना मुजफ्फरनगर की कार्यक्षमता में मार्जिनल विस्तार (2500 टीसीडी से 3000 टीसीजी क्रशिंग कैपेसिटी), तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण कार्य के लिए 88.02 करोड़ रुपये की प्रस्तावित लागत का अनुमान जताया गया है। यहां भी वित्तीय व्यवस्था समान रहेगी, जबकि आधुनिकीकरण की आवश्यकता के विषय में कमांड एरिया में गन्ने की प्रचुर उपलब्धता, लगभग 4.85 लाख टन गन्ने की पेराई के साथ ही अगले पांच वर्षों में 5.40 लाख टन गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। तकनीकी अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण से इन मिलों को काफी लाभ मिलेगा। स्टीम एवं पावर कंजप्शन में कमी आएगी, गन्ने की समय से पेराई होगी, बगास की बचत के साथ ही चीनी परता में वृद्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें