कांवड़ियों के बीच में घुसकर नाचने लगे ग्रामीण, नोकझोंक के बाद जत्थे पर पथराव, आधा दर्जन घायल
यूपी के बदायूं में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है। ग्रामीणों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। घटना में आधा दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।
यूपी के बदायूं में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है। ग्रामीणों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। घटना में आधा दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। कांवड़ियों की शिकाय के बाद पुलिस ने पथराव करने वाले ग्रामीणों को पकड़ने के लिए दबिश शुरू कर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी कर रही है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव की है। बिसौली-आंवला मार्ग पर कांवड़िए कछला गंगा घाट से जल भरकर गौरी शंकर गुलड़िया जा रहे थे। कांवड़िए डीजे की धुन पर मस्त होकर नाच रहे थे। कांवड़ियों को डांस करता देखकर कुछ ग्रामीण भी जत्थे के बीच में घुस आए और नाचने लगे। कांवड़ियों ने जब ग्रामीणों का विरोध किया तो दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। नोकझोंक के बाद ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
देखते ही देखते ग्रामीणों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में करीब आधा दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। कांवड़ियों पर पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीण भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर गई जहां उनका उपचार किया गया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस अब हमलावर ग्रामीणों के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।