Youth Attacked with Knife and Sticks in Civil Lines Area Police Register Case सिर पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला, युवक घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Attacked with Knife and Sticks in Civil Lines Area Police Register Case

सिर पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला, युवक घायल

Badaun News - सिविल लाइंस क्षेत्र के आरिफपुर नवादा के कमर मियां पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला किया गया। आरोपितों में आमिल, मुसमा और अन्य शामिल हैं। कमर मियां को गंभीर चोटें आईं और पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 July 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
सिर पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला, युवक घायल

सिविल लाइंस क्षेत्र के आरिफपुर नवादा के रहने वाले युवक पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद और अज्ञात समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरिफपुर नवादा के रहने वालेे कमर मियां उर्फ सनी पुत्र सैमुद्दीन शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे हाईवे से नवादा चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाल्मीकि मंदिर के पास पहले से मौजूद आमिल, मुसमा पुत्रगण नाजिर, नाजिर पुत्र सैदू तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया। कमर मियां का आरोप है कि मुसमा ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसे गहरी चोट आई और सिर में चार टांके लगे हैं।

बाकी आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे तौफीक पुत्र जावेद व खलील पुत्र अब्दुल अज़ीज़ और भीड़ इकट्ठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, आरोपित पहले भी मारपीट कर चुके हैं जिसकी रिपोर्ट थाना बिनावर में दर्ज है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।