विश्व कैंसर दिवस पर हुई पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता
Badaun News - आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पीजी डिग्री कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। कॉलेज में पोस्टर, निबंध और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भाग लिया।...

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पीजी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। विश्व कैंसर दिवस पर कॉलेज में पोस्टर, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने कैंसर शीर्षक पर पोस्टर बनाकर एवं निबंध लिखकर सभी को कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी के प्रति जागरूक किया। कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सैय्यद,मैनेजर जोहेब अली सैय्यद व निदेशक जोया अली सैय्यद ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष नवेद सैय्यद ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आए दिन लोग आ रहें हैं। प्रधानाचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान,मोहम्मद सालिम फरशोरी,सैय्यद रोमान रसूल हाशमी,सलमान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।