सहसवान में साप्ताहिक बंदी में खुल रही दुकानें
Badaun News - नगर में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है, जिससे श्रमिकों को बंदी दिवस पर भी काम करना पड़ रहा है। श्रमिकों ने डीएम से बंदी का पालन कराने की मांग की है। शुक्रवार को बाजार बंदी का दिन है, लेकिन...

नगर में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो रहा है। इससे दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों को बंदी दिवस में भी काम करना पड़ रहा है। श्रमिकों ने डीएम से बंदी दिवस का पालन कराए जाने की मांग की है। नगर में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस के रूप में निर्धारित है। अधिकांश दुकानदार बंदी दिवस में भी अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलते हैं। इससे दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों का शोषण हो रहा है। पिछले दिनों श्रमिकों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी बंदी दिवस में बाजार खुल रहा है। जब प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जाती है तब कुछ दिनों के लिए लोग साप्ताहिक बंदी का पालन करते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से साप्ताहिक बंदी में भी दुकाने खोलना शुरू कर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।