चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत
बहन की सास की मौत के मातम में शामिल होने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गयी। महिला एटा की रहने वाली थी और पति व भाई के साथ यहां आ रही थी।...

उझानी (बदायूं)। हिन्दुस्तान संवाद
बहन की सास की मौत के मातम में शामिल होने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गयी। महिला एटा की रहने वाली थी और पति व भाई के साथ यहां आ रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव रफतनगर सैंतरा निवासी रचना (32) अपने पति अजय कुमार व उझानी कोतवाली के गांव डिलौर निवासी भाई ब्रजेश के साथ बाइक से उझानी बहन के घर आ रही थीं। बरेली-मथुरा हाईवे पर फूलपुर गांव के पास वह अचानक चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को पति व भाई लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रचना की उझानी निवासी बहन की सास की मौत होने पर वह पति के साथ बाइक से उझानी आ रही थी। रास्ते में मायके डिलौर से भाई को भी साथ ले लिया। रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गईं। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में घायल महिला की जिला अस्पताल में मौत की सूचना पर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
