विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
Badaun News - गांव बांस बरौलिया में विवाहिता सृष्टि को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सृष्टि ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और एक...

क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया में विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। थाना उसावा क्षेत्र के गांव नवीगंज निवासी पीड़िता सृष्टि पुत्री अनिल कुमार ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी शादी अब से तीन साल पहले बांस बरोलिया निवासी युवक के साथ हुई थी। एक साल बाद पति, ससुर, सास दहेज में सोने की चेन, अंगूठी, मोटर साईकिल की मांग करने लगे। देहज की मांग को लेकर सभी ससुराल वालों ने मारा-पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता के आरोपों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।