गलन भरी सर्दी के साथ निमोनिया की दस्तक
Badaun News - सर्दी के मौसम में सर्दी, जुकाम, और निमोनिया जैसी बीमारियों की संख्या में वृद्धि हुई है। बच्चे और बुजुर्ग जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि...

सर्दी की दस्तक के साथ ही सर्दी, जुकाम, निमोनिया, उल्टी दस्त, खांसी जैसी समस्याएं आम तौर बढ़ गई हैं। इसके साथ-साथ निमोनिया भी दस्तक दे रहा है बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके चलते बच्चे और बड़े निमोनिया की ग्रस्त में उपचार लेने को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के अलावा मेडिकल कालेज में आ रहे हैं। निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला महिला अस्पताल में बच्चे और पुरुष अस्पताल में बड़े एवं बुजुर्ग एवं राजकीय मेडिकल कालेज में निमोनिया के सभी प्रकार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू किया तो निमोनिया ने अपनी दस्तक दी और बच्चों से लेकर बड़ों तक चकड़ना शुरू कर दिया है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप वार्ष्णेय, कुमार वासू आदि का कहना है कि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 बच्चे आते हैं जिसमें 60 से 70 प्रतिशत बच्चे सर्दी खांसी जुकाम निमोनिया से ग्रस्त हो रहे हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में निमोनिया को लेकर बच्चे और बड़े बुर्जुगों की संख्या काफी पहुंच रही है जिनको उपचार भी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।