ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं10 फीसदी आरक्षण लेकर रहेंगे: क्षत्रिय

10 फीसदी आरक्षण लेकर रहेंगे: क्षत्रिय

क्षत्रिय महासभा की बैठक इस्लामनगर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कृपाल सिंह अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें क्षत्रियों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की...

10 फीसदी आरक्षण लेकर रहेंगे: क्षत्रिय
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 19 Dec 2018 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षत्रिय महासभा की बैठक इस्लामनगर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कृपाल सिंह अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें क्षत्रियों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई।

मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डॉ.सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए। आरक्षण के अभाव में क्षत्रियों की प्रतिभाएं दबकर रह जाती है। मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह प्रधान ने कहा किक्षत्रिय समाज की 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है। जिला संरक्षक डॉ.एसके सिंह ने कहा कि महासभा को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक क्षत्रिय महासभा की सदस्यता ग्रहण करें।

जिला उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला महासचिव जगमोहन सिंह राघव, धनपाल सिंह, विपिन कुमार सिंह,डॉ.वीरेश कुमार सिंह, सुखवीर सिंह भदौरिया, विजय, धर्मवीर सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह,सतेंद्र सिंह, अलंकार सिंह तोमर, सुभाष चंद्र सिंह, विशेष कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,आर्येंद्र पाल सिंह,महेश सिंह, राम प्रताप सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें