ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबुजुर्गों को आरोग्य सेतु एप बतायेगा कहां लगवायें टीका

बुजुर्गों को आरोग्य सेतु एप बतायेगा कहां लगवायें टीका

मिलेगा पता आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद जिले में हर बुजुर्ग...

मिलेगा पता
आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में हर बुजुर्ग...
1/ 3मिलेगा पता आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद जिले में हर बुजुर्ग...
मिलेगा पता
आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में हर बुजुर्ग...
2/ 3मिलेगा पता आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद जिले में हर बुजुर्ग...
मिलेगा पता
आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में हर बुजुर्ग...
3/ 3मिलेगा पता आरोग्य सेतु एप के बिना नहीं लगाया जायेगा कोरोना टीका बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद जिले में हर बुजुर्ग...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 02 Mar 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में हर बुजुर्ग को कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। आरोग्य सेतु एप ही मोबाइल के मैसेज में बतायेगा कि कोरोना का टीका कहां लगाया जायेगा। सोमवार से जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया गया। कोरोना टीकाकरण प्राइवेट अस्पतालों को भी दे दिया है। वहीं अब जब जन सामान्य के बुजुर्गों को कोरोना की टीका लगेगा तो इसके लिये आरोग्य सेतु एप की व्यवस्था की गई है। एप जरूर होना चाहिये तभी कोरोना का टीका लगाया जायेगा। मोबाइल में एप या तो लोग वहां जाकर डाउनलोड करें और विकल्पों को चुनें वरना लोग घर पर बैठे ही एप को चलाायें और विकल्प को चुनें। जिसके बाद एप से ही तारीख जनरेट हो जायेगी और समय के साथ अस्पताल का भी नाम जनरटे हो जायेगा कि किस अस्पताल में वैक्सीन लगाई जायेगी। बुजुर्गों को अब पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एप ही पूरा टीकाकरण करा देगा।

कैसे करेंगे इस्तेमाल

बुजुर्ग कोरोना का टीकाकरण करायेंगे तो उससे पहले आरोग्य सेतु एप की जरूरत पड़ेगी। आरोग्य सेतु एप मोबाइल के प्लेट स्टोर में जाकर डाउनलोड करेंगे। इसके बाद एप में अपना नाम डालकर सभी विकल्पों को चुनेंगे फिर उसमें सरकार व प्रशासन द्वारा जारी उम्र प्रमाण पत्र को अपोलड करना होगा। इसके बाद ही टैक्सट मैसेज में पता चलेगा कब और कहां वैक्सीन कोरोना की लगेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें