Weekly Market Bustles with Crowds Shopping Causes Traffic Jam साप्ताहिक बाजार में खरीदारों की रही भीड़, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWeekly Market Bustles with Crowds Shopping Causes Traffic Jam

साप्ताहिक बाजार में खरीदारों की रही भीड़

Badaun News - रविवार को गांधी मैदान में आयोजित साप्ताहिक बाजार में शहर और देहात के लोग पहुंचे। यहां लोगों ने ठंडं-गर्म कपड़ों, श्रृंगार के सामान, खिलौनों और घरेलू सामान की खरीदारी की। हालांकि, बाजार में अधिक भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
साप्ताहिक बाजार में खरीदारों की रही भीड़

साप्ताहिक बाजार में शहर से देहात तक के लोगों की भीड़ जुटी गई और दिनभर लोगों ने जमकर खरीददारी की है। यहां लोगों ने पहुंचकर जरूरतमंद सामान की खरीदारी की तो वहीं दुकानदारों को भी व्यापार करने का मौका मिला है। साप्ताहिक बाजार में अधिक भीड़ होने की वजह से इलाके में जाम की समस्या रही है, जिससे लोगों को दिक्कत हुई है। लोगों को जाम के बीच से निकलना पड़ा है। रविवार को शहर के गांधी मैदान में साप्ताहिक बाजार आयोजित की गई। गांधी मैदान के अंदर के अलावा कश्मीरी चौक से छह सड़का मार्ग, गांधी ग्राउंड मंदिर चौराहा से लावेला चौक मार्ग, कश्मीरी चौक से लावेला चौक मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा रखी थीं।

लोगों ने ठंडं-गर्म कपड़ों की खरीदारी की, इसके अलावा महिलाओं ने अपने श्रृंगार के सामान की खरीदारी की है। इसके अलावा बच्चों ने खेल खिलौना संग अपनी जरूरत के सामान को खरीदा है। वहीं जूता और घरेलू सामान भी खरीदा है। इसके अलावा लोगों ने घरों के पर्दे, मैट आदि की भी जमकर खरीदारी की है। साप्ताहिक बाजार की वजह से इलाके में जाम की स्थिति रही है, वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।