ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंवजीरगंज का क्रय केंद्र कसरे गांव में चलता पकड़ा, प्रभारी निलंबित

वजीरगंज का क्रय केंद्र कसरे गांव में चलता पकड़ा, प्रभारी निलंबित

इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी...

इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी...
1/ 2इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी...
इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी...
2/ 2इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 27 Oct 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

इस बार जिले में धान खरीदी अब तक अफसरों की गले की फांस बन चुकी है। बेलगाम हो चुके क्रय केंद्र प्रभारी नेताओं व माफियाओं की शह पर जिले के अफसरों की भी नहीं सुन रहे। ऐसा ही मामला डीएम-एसएसपी ने जाकर वजीरगंज इलाके में पकड़ा। कागजों में धान क्रय केंद्र वीजरगंज में संचालित है और चल रहा था कसेर गांव में। डीएम ने केंद्र प्रभारी को गिफ्तार कराकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया। इधर डीएम ने विपणन अधिकारी को भी निलंबन की चेतावनी देकर जवाब मांगा है।

सोमवार को डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी संकल्प शर्मा व एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ वजीरगंज में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने सूचना पर गांव वजीरगंज के गांव कसेर में छापा मारा। यहां एसएफसी का क्रय केंद्र खुला मिला और खरीद का धान रखा था, डीएम ने केंद्र प्रभारी निमेश चंद्र शर्मा से पूछा क्रय केंद्र कहां आवंटित है तो पता चला वजीरगंज कस्बा में क्रय केंद्र आवंटित है और यहां बिना किसी आदेश के मनमानी ढंग से खोलकर खरीद की जा रही है। डीएम ने केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया और पुलिस को सौंप दिया। धान क्रय केन्द्र को मंडी वजीरगंज में स्थानांतरित कराया जाये।

माफियाओं से खरीदा 206 क्विंटल धान

कसेर गांव में चोरी छिप चल रहे क्रय केंद्र पर डीएम-एसएसपी ने छापा मारा तब तक केंद्र प्रभारी निमेश चंद्र शर्मा 206 क्विंटल धान खरीद चुका था। डीएम ने पूछा किन किसानों से खरीदा है और किसान कहां हैं तो जवाब नहीं दे पाये। डीएम ने सचिव को पुलिस हिरासत में दे निलंबन को पत्र लिखा है।

विपणन अधिकारी का खेल, निलंबन चेतावनी दी

क्रय केंद्र पर धान खरीद में खेल विपणन अधिकारी की मिलभगत से चल रहा है। यह डीएम ने छापा डालने के बाद साफ किया है, डीएम ने कहा कि केंद्र प्रभारी अपनी मनमानी से केंद्र गांव-गांव ले जाकर चला रहा है और विपणन अधिकारी को जानकारी ही नहीं हैं। पूछो तो कहते हैं दिन भर केंद्रों पर भ्रमण होता है, डीएम ने कहा कि विपणन अधिकारी गुमराह कर रहे हैं और धान खरीद में गड़बडी करा रहे हैं। इस पर उन्हें डीएम ने निलंबन की चेतावनी दी है।

बिना नमी मापक यंत्र के खरीद रहे थे धान

मीरापुर में नेफेड द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पता चला कि 627 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। मगर यहां धान खरीद भगवान भरोसे चल रही थी यहां न तो नमी मापक यंत्र काम कर रहा था और न ही क्रय रजिस्टर उपलब्ध था। केंद्र प्रभारी आदित्य मोहन से जानकारी ली तो वह जवाब न हीं दे पाये। डीएम ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और हटाने को कहा।

डीएम-एसएसपी के साथ छापा मारा था। क्रय केंद्र वजीरगंज में खोला था और सचिव ने मनमानी ढंग से कसेर गांव में चला रहा था। सचिव को गिरफ्तार कराते हुये डीएम के आदेश पर निलंबित कर दिया है। क्रय केंद्र पुन: वजीरगंज वापस करा दिया है। धान खरीद में मनमानी नहीं होने दी जायेगी। डिप्टी आरएमओ को भी चेतावनी दी है।

नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व/जिला खरीद अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें