मंडी गेट पर हाइवे किनारे दुकानों के आगे हो रहा जलभराव
Badaun News - बरेली मथुरा नेशनल हाईवे पर मंडी गेट पर जलभराव की समस्या है, जिसके लिए नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार हैं। दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण सड़क भी...

बरेली मथुरा नेशनल हाइवे पर नगर में मंडी गेट पर नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते जलभराव हो रहा है। जिससे दुकानदारों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के बाहर हाइवे किनारे बस्ती की नालियों का पानी का जमाव है। नगर पालिका ने गलियों की नालियों के पानी का निकास हाइवे पर लाकर छोड़ दिया है। जिससे दुकानों के सामने मंडी गेट पर जलभराव है। दुकानदार गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि पालिका और लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अभी तक नगर पालिका ने नालियों के पानी की निकास की कोई व्यवस्था नहीं की है। जलभराव के कारण कारण दुकानों के आगे गंदगी रहती है। जलभराव के चलते सड़क भी टूटनी शुरू हो गई है। पालिका ईओ अब्दुल शहूर ने बताया कि फिलहाल जलभराव की समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कच्ची नाली बनाकर कर दी जाएगी। स्थाई समस्या के हल लिए नाले निर्माण का प्रपोजल शासन को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।