Waterlogging Issues on Bareilly Mathura National Highway Due to Municipal Oversight मंडी गेट पर हाइवे किनारे दुकानों के आगे हो रहा जलभराव, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWaterlogging Issues on Bareilly Mathura National Highway Due to Municipal Oversight

मंडी गेट पर हाइवे किनारे दुकानों के आगे हो रहा जलभराव

Badaun News - बरेली मथुरा नेशनल हाईवे पर मंडी गेट पर जलभराव की समस्या है, जिसके लिए नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार हैं। दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण सड़क भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on
मंडी गेट पर हाइवे किनारे दुकानों के आगे हो रहा जलभराव

बरेली मथुरा नेशनल हाइवे पर नगर में मंडी गेट पर नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते जलभराव हो रहा है। जिससे दुकानदारों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के बाहर हाइवे किनारे बस्ती की नालियों का पानी का जमाव है। नगर पालिका ने गलियों की नालियों के पानी का निकास हाइवे पर लाकर छोड़ दिया है। जिससे दुकानों के सामने मंडी गेट पर जलभराव है। दुकानदार गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि पालिका और लोक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अभी तक नगर पालिका ने नालियों के पानी की निकास की कोई व्यवस्था नहीं की है। जलभराव के कारण कारण दुकानों के आगे गंदगी रहती है। जलभराव के चलते सड़क भी टूटनी शुरू हो गई है। पालिका ईओ अब्दुल शहूर ने बताया कि फिलहाल जलभराव की समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कच्ची नाली बनाकर कर दी जाएगी। स्थाई समस्या के हल लिए नाले निर्माण का प्रपोजल शासन को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।