वॉल पेटिंग से भागीरथ घाट को मिलेगी नई पहचान
बृज और अवध क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के श्रद्धालुओं लिये मां भागीरथ के तट एक बड़ा आस्था का केंद्र है एंव मां...

भागीरथघाट (कछला)। बृज और अवध क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के श्रद्धालुओं लिये मां भागीरथ के तट एक बड़ा आस्था का केंद्र है एंव मां की आरधना के लिये गंगा महामहाआरती एक अवसर है। जिसकी पहचान देश के अलावा यूट्यूब व हाल ही में रिलीज हुई हिंदी सिनेमा की फिल्म से विदेशों तक पहुंच गयी। वहीं अब यहां गंग नदी पर बने पुल की दीवारों परबॉल पेटिंग भी एक पहचान दिलाने का काम कर रही है।
मां भागीरथी के घाट कछला स्थित पुल पर बॉलपेंटिंग की गई है। यहां बॉलपेंटिंग के ज़रिए हर-हर गंगे, हर-हर महादेव तो लिखा ही गया है, साथ प्रदूषण मुक्त, स्वच्छता, स्वास्थ्य संबधी स्लोगन भी लिखे गए हैं, जिससे पुल पहले से और भी ज्यादा आकर्षक एवं सुंदर लगने लगा है।
14 जनवरी 2019 से भव्य गंगा महाआरती का आयोजन भी शुरू हो चुका है जो ऐतिहासिक गंगा महाआरती है। जिसके दर्शन के लिए भी यहां भारी संख्या में लोग आते हैं। बदायूं कछला भागीरथ घाट पर भव्य आरती के नज़ारे को हाल ही में रिलीज हुयी एक एक फिल्म में भी दिखाया गया है। इसके अलावा कई बार गंगा महाआरती को यूट्यूब जैसी सोशल साइट पर देखकर अंग्रेज भी कई बार घूमकर जा चुके हैं।
