ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबार के महासचिव पद के लिए 23 को मतदान

बार के महासचिव पद के लिए 23 को मतदान

तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को किसी भी प्रत्यावेदन पर आपत्ति नहीं आई। सभी प्रत्यावेदन वैध पाए गए हैं। बार एसोसियेशन...

बार के महासचिव पद के लिए 23 को मतदान
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 19 Sep 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

बिल्सी। संवाददाता

तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को किसी भी प्रत्यावेदन पर आपत्ति नहीं आई। सभी प्रत्यावेदन वैध पाए गए हैं। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ऑडीटर, कार्यालय सचिव पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसलिए सभी पदों पर र्निविरोध निर्वाचन तय है।

चुनाव अधिकारी केशव और सहायक चुनाव अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए सुमित पाठक और सुमित कुमार ने अपना नामांकन किया था। जिसमें सुमित पाठक ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब केवल बार के महासचिव पद के लिए सत्यप्रकाश और ब्रजेंद्र भानु के नामाकंन पत्र रह गए है। जिसके लिए 23 सितंबर को पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उसी दिन मतपत्रों की गणना की जाएगी। साथ ही 25 सितंबर को सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें