ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबदायूं में स्वयंसेवकों ने गांव में किया सेनेटाइजेशन

बदायूं में स्वयंसेवकों ने गांव में किया सेनेटाइजेशन

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांव पड़ौआ, रसूलपुर, कुलचोरा, एकलहरी ,नरऊ एवं  मल्लापुर में मास्क वितरण कर गांव की गलियों को सेनेटाइज किया। मल्लापुर में ग्राम...

बदायूं में स्वयंसेवकों ने गांव में किया सेनेटाइजेशन
हिन्दुस्तान टीम,बदायूं। Wed, 13 May 2020 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांव पड़ौआ, रसूलपुर, कुलचोरा, एकलहरी ,नरऊ एवं  मल्लापुर में मास्क वितरण कर गांव की गलियों को सेनेटाइज किया। मल्लापुर में ग्राम निवासी स्वयंसेवक संजू यादव ध्यान सिंह, दुर्वेश यादव, कुलचौरा में राहुल यादव, अवधेश यादव, पड़ौआ में अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, देवानंद, नरऊ में सुनील कुमार, रसूलपुर में अजय कुमार कश्यप ने सेवा कार्य करते हुए ग्राम वासियों से अपील किया कि साबुन से बार-बार हाथ धो करके ही कुछ भी खाए पीएं।

नरऊ ग्राम निवासी स्वयंसेवक सुनील कुमार ने ग्राम वासियों को मास्क  वितरित करने के बाद साबुन से हाथ धोने का ढंग भी सिखाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि 16 मई को पूरे प्रदेश के तीन लाख स्वयंसेवी एक साथ प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कोविड 19 के प्रति जनजागरूकता का ऑनलाइन ट्रेंनिग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें