Viral Video of Rat in Paneer Dish Leads to Food Safety Inspection at Muskaan Dhaba खाद्य टीम ने लिया पनीर का नमूना, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViral Video of Rat in Paneer Dish Leads to Food Safety Inspection at Muskaan Dhaba

खाद्य टीम ने लिया पनीर का नमूना

Badaun News - बिसौली-कासगंज बाईपास पर मुस्कान ढाबा में पनीर की सब्जी में चूहा मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद ढाबा बंद हो गया था। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ढाबा पर पहुंचकर पनीर का नमूना लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 10 Sep 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
खाद्य टीम ने लिया पनीर का नमूना

बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर स्थित मुस्कान ढाबा पर पिछले दिनों पनीर की सब्जी में चूहा मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद ढाबा बंद पड़ा था। मंगलवार को ढाबा खुलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम यहां पहुंच गई। टीम ने यहां से पनीर का नमूना लिया है। जिससे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। टीम की इस कार्रवाई से ढाबा संचालक में खासा हड़कंप मचा हुआ है। बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर गल्ला मंडी के पास स्थित मुस्कान ढाबा पर कुछ दिन पहले नगर के व्यापारी निशांत माहेश्वरी अपने दोस्त के साथ खाना खाने गए थे। पनीर की प्लेट में चूहा निकलने पर व्यापारी ने वीडियो बना लिया।

बाद में पुलिस से भी शिकायत की। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा लिया। जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन सक्रिय हो गया। जिसको लेकर एक सितंबर को सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव के नेतृत्व में यहां टीम भी पहुंची, लेकिन ढाबा उस दिन बंद पाया गया। इससे टीम बगैर कार्रवाई के वापस लौट गई। सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव ने बताया कि मंगलवार को टीम ने ढाबा से पनीर का नूमना लिया है। साथ ही यहां साफ-सफाई उचित ढंग से मिलने पर खाद्य सुरक्षा मानव अधिनियम 2006 के तहत ढाबा संचालक को नोटिस भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।