
युवती से छेड़छाड़ कर बनाई वीडियो
संक्षेप: Badaun News - फैजगंज बेहटा में एक युवती के साथ जंगल में छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती पर आरोप लगाया गया है कि वह गलत काम करने आई थी। पुलिस ने कहा है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है,...
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक कस्बे से जुड़ा बताया जा रहा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि कुछ युवकों ने जंगल में गई एक युवती से छेड़छाड़ की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यही नहीं, वीडियो में युवती पर यह आरोप भी लगाया गया कि वह जंगल में गलत काम करने आई थी। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी और चर्चा का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। हालांकि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह कहना है कि युवती की छवि धूमिल करने और सोशल मीडिया पर वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो की सच्चाई और पूरे मामले की हकीकत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




