गंगा एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों का टोल कर्मी पर हमला, चेन लूटी
Badaun News - निर्माणाधीन टोल बूथ पर सवारियों को रोकने पर ग्रामीणों ने की मारपीट गंगा एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों का टोल कर्मी पर हमला, चेन लूटी गंगा एक्सप्रेस वे पर

उघैती, संवाददाता। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर शाम टोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। आरोपी ग्रामीणों ने निमार्णधीन टोल को पार करके एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से रोकने पर पर हमला किया और मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली। पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मोहननगला और गदगांव के बीच गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन टोल बूथ पर सवारियों के आवागमन को नियंत्रित किया जा रहा है। चार दिन पहले इसी एक्सप्रेसवे पर रोटा गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो बिसौली के सर्राफा व्यापारियों की मौत हो गई थी, सुरक्षा के मद्देनजर हाइवे पर कड़ी रोक लगाई गई थी।
घटनाक्रम ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर थे। इसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे पर आगमन पर रोक लगाई है। शुक्रवार की दोपहर गांव मोहननगला के कुछ युवक कार में सवार होकर निर्माणाधीन टोल को पार करने के बाद एक्सप्रेव वे पर चढ़ने की कोशिश की तभी यहां तैनात टोली कर्मी यशपाल सिंह चौहान ने उन्हें रोका, उन्होंने धमकी देते हुए वहां से चले गए। लेकिन देर शाम 12 ग्रामीण टोल बूथ पर पहुंच गए और यशपाल पर हमला कर दिया। यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके गले में सोने निकल गई। पीड़ित का कहना है कि उन्हें पहले भी मारपीट की धमकियां दी जा चुकी थीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर कुछ लोग जमा हुए, लेकिन हमला करने वाले भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया घटना में आपस में मारपीट हुई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी पकड़े जाएंगे। स्थानीय लोग बताते हैं कि एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन टोल बूथ पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। चार दिन पहले हुए सड़क हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई थी, लेकिन शुक्रवार की घटना ने इलाके में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि निर्माणाधीन टोल बूथों पर सुरक्षा इंतजामों में गंभीर कमियां हैं। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




