Violence Erupts During Dr B R Ambedkar Jayanti Procession Police Control Situation आंबेडकर जयंती पर निकल रहे जलूस पर पथराव, गाड़ी शीशे टूटे, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolence Erupts During Dr B R Ambedkar Jayanti Procession Police Control Situation

आंबेडकर जयंती पर निकल रहे जलूस पर पथराव, गाड़ी शीशे टूटे

Badaun News - डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान शाहबाजपुर में पथराव हुआ, जिससे तनाव पैदा हो गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जुलूस में शामिल युवकों के बीच डीजे को लेकर कहासुनी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर निकल रहे जलूस पर पथराव, गाड़ी शीशे टूटे

डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर निकल रहे जुलूस के दौरान सदर कोतवाली के मोहल्ला शाहबाजपुर इमली चौक में पथराव हो गया। पथराव की घटना में एक वाहन के शीशे टूट गए। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंह पाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। अधिकारियों की समझदारी से मामला शांत हुआ और जुलूस को आगे बढ़ा दिया गया। बताया जा रहा है कि जुलूस में आगे-पीछे चल रहे डीजे में शामिल युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटनाक्रम को दो समुदायों के बीच विवाद का रंग देने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पथराव के दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने हालात पर तुरंत काबू पा लिया।

पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद लोगों को समझाया गया और जुलूस को शांति के साथ आगे बढ़ाया गया। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है। घटना से जुड़े वीडियो और फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

देखते ही देखते शहर में फैली अफवाह

जूलूस में शामिल दो पक्षों में पथराव के बाद शहर में अफवाह फैल गई। जिससे बड़ी संख्या में तमाशबीन भी मौके पर पहुंच गये। जुलूस के आगे और पीछे चल रहे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने स्थित को भांपकर गाड़ी से उतरकर हंगामा व पथराव पर आमदा दोनों पक्षों के बीच पहुंचे और मामले को शांत किया।

धर्मिक रंग देने की कोशिश

बाबा साहेब का जुलूस जिस इलाके से गुजर रहा था। वहां दूसरे समुदाय की बहुतायत है। इस बीच लोगों ने ऊपर से जुलूस पर पथराव करने की बात कहकर हंगामा काटना शुरू किया। इस दौरान जुलूस में शामिल पदाधिकारियों को पुलिस ने समझाया और स्थित को स्पष्ट किया, तब जाकर पदाधिरियों ने हंगामा काट रहे युवकों को शांत कराया। घर की छतों से पत्थर फेंके जाने के आरोप पर दूसरे समुदाय के लोग भी सकते आ गये। वे लगातार इस बात की सफाई देते रहे कि छतों से किसी ने न तो पथराव किया और न ही जुलूस किसी ने पथराव किया। हंगमा डीजे की आवाज को लेकर जुलूस में शामिल दो गुटों के भिड़ने के चलते हुआ।

शोभायात्रा में आपसी विवाद डीजे को लेकर हुआ था। हम लोग शोभायात्रा के आगे-आगे चल रहे थे, जानकारी मिलने पर सीओ सिटी और फोर्स संग मौके पर पहुंचे तो फिर समझाकर डीजे के जत्थे को आगे बढ़ा दिया और विवाद समाप्त हो गया। पथराव किसी तरह का नहीं हुआ।

सुरेश कुमार सिंह पाल, सिटी मजिस्ट्रेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।