Villagers Claim Ancient Mahadev Temple Discovery Amid Dispute in Bisouli ग्रामीणों ने शुरू की पूजा, प्रशासन ने नई परंपरा पर लगाई रोक, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Claim Ancient Mahadev Temple Discovery Amid Dispute in Bisouli

ग्रामीणों ने शुरू की पूजा, प्रशासन ने नई परंपरा पर लगाई रोक

Badaun News - बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिरसावा और बिजौरी गांव के बीच ग्रामीणों ने प्राचीन महादेव मंदिर का दावा किया। उन्होंने एसडीएम को पत्र देकर पूजा की अनुमति मांगी। ग्रामीणों ने बिना अनुमति पूजा शुरू कर दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने शुरू की पूजा, प्रशासन ने नई परंपरा पर लगाई रोक

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा और बिजौरी के बीच शनिवार को ग्रामीणों ने प्राचीन महादेव मंदिर होने का दावा किया था। दोनों गांव के लोगों ने एसडीएम को पत्र देकर मंदिर की सच्चाई उजागर करने व पूजा अर्चना करने की अनुमति देने की मांग की थी। रविवार को ग्रामीण वहां पहुंचे और बिना अनुमति के पूजा अर्चना शुरु कर दी। मामले की जानकारी पर तहसीलदार व एसएचओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर नई परंपरा नहीं डालने की हिदायत दी। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा और बिजौरी के लोगों ने शनिवार को एसडीएम को पत्र देकर बताया कि दोनों गांव के बीच में ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर कभी प्राचीन महादेव मंदिर हुआ करता था। जिसे करीब 700 साल पहले मुगल शासकों ने नष्ट कर दिया। लेकिन उस स्थान पर आज भी मंदिर का चबूतरा है। पास में ही एक कदंब का पेड़ व प्राचीन कुआं मौजूद है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वज यहां पूजा अर्चना करते थे। जानकारी के अभाव में चबूतरे पर घासफूस उग आई है। जिससे चबूतरा दिखाई नहीं पड़ता।

शनिवार को ग्रामीणों ने जब वहां साफ सफाई की तो चबूतरा साफ नजर आने लगा। इसके बाद गांव के पुजारी ने वहां भगवान की मूर्ति स्थापित की और उसका गंगाजल से शुद्धिकरण करने के बाद पूजा अर्चना शुरु कर दी। रविवार को दोनों गांव के लोग वहां पहुंचे और पूजा अर्चना शुरु कर दी। मामले की जानकारी पर तहसीलदार बिसौली विजय कुमार शुक्ला और एसएचओ विशाल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने ग्रामीणों से बात की और ग्रामीणों को समझाकर नई परंपरा नहीं डालने को कहा। कहा कि यह जमीन ग्राम समाज की है। जिसकी नपत राजस्व टीम से कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। एसएचओ विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन ग्राम समाज की है। ग्रामीणों को समझा दिया गया है। ग्रामीणों से नई परंपरा नहीं डालने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।