जमीन के विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल
Badaun News - गांव नरैनी की एक महिला ने दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता रामकली ने बताया कि जमीन के विवाद के चलते उनके परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा...

थाना क्षेत्र के गांव नरैनी महिला ने गांव के ही दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। पीड़िता रामकली ने बताया जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान उनके परिवार के गीता, बनिया, चंद्रवती एवं स्वयं घायल हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता का आरोप है गांव के ही दबंगों ने उनकी तीन बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसको लेकर विवाद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।