Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंVHP Establishment Day Strengthening and Uniting Hindu Society

हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर दिया

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत हिंदू समाज को संगठित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता मुकेश शुक्ला ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया।...

हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर दिया
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 31 Aug 2024 07:13 PM
हमें फॉलो करें

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत हिंदू समाज को संगठित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक लॉन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री मुकेश शुक्ला ने कहा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में जन्माष्टमी के दिन की गई थी। इसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना हिंदू धर्म की सेवा और सुरक्षा करना है। इसके साथ ही गौ हत्या और धर्मांतरण जैसे मामलों को रोकना है। हिंदू समाज के विभिन्न जातियों में विभाजित होने का फायदा उठाकर धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, सरदार महेंद्र पाल सिंह, देवकी नंदन शर्मा, विनय प्रताप सिंह, धीरेंद्र सोलंकी, पालक अधिकारी नीरज शर्मा, नीरज कोचर, अचल सक्सेना, शुभम रस्तोगी, ऋषि वर्मा, राजीव जौहरी, रचना शखधार, अरविंद गुप्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें