ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंप्रधानमंत्री आवास में अपात्रों के नामों का सत्यापन

प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों के नामों का सत्यापन

ब्लॉक क्षेत्र के गांव ग्योती लभारी में प्रधानमंत्री आवासों के सूची में अपात्रों के नाम शामिल कर दिये गये है। शिकायत होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी वीर...

प्रधानमंत्री आवास में अपात्रों के नामों का सत्यापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 22 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक क्षेत्र के गांव ग्योती लभारी में प्रधानमंत्री आवासों के सूची में अपात्रों के नाम शामिल कर दिये गये है। शिकायत होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी वीर सिंह शनिवार को गांव पहुंचे। ग्राम पंचायत अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख केसी शाक्य के साथ प्रधानमंत्री आवासों की सूची का सत्यापन किया। म्याऊं ब्लाक क्षेत्र के गांव की ग्योती लभारी के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव ने अनुपूरक सूची में शामिल पात्रों के नाम को हटाकर अपात्रों के नाम शामिल कर दिए। शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी वीर सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाते हुये बताया कि गांव के पात्र लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवासों की सूची से हटाकर अपात्रों के नाम शामिल कर दिये गये है। इस मामला का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने सूची के नामों का सत्यापन किया है। जिसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जायेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें