टीकाकरण महाअभियान : 65 हजार लोगों को आज लगेगा टीका
जिले में शुक्रवार को एक बार फिर महाअभियान के तहत 65 हजार लोगों को 260 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी। इसके लिये स्वस्थ्य विभाग ने...

जिले में शुक्रवार को एक बार फिर महाअभियान के तहत 65 हजार लोगों को 260 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी। इसके लिये स्वस्थ्य विभाग ने तैयारी करते हुये सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचा दी। सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ गांव व देहातों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन होगा।
गुरुवार को जिला महिला अस्पताल स्थित कोल्डचैन रूम से कोरोना की वैक्सीन को ब्लाकों पर पहुंचा दी गयी। स्वास्थ्य विभाग के पास 70 हजार कोरोना की वैक्सीन की डोज हैं। शुक्रवार 17 सिंतबर को जिले भर में कोरोना का महाअभियान चलाया जायेगा। जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने 260 केंद्रों को तैयार कर लिया है वहीं टीमों को भी लगा दिया है।
जिले में टीकाकरण को आज महा अभियान चलाया जायेगा इसके लिये टीमों की ड्यूटी लगा दी गई है। डीएम से 65 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला है, 260 केंद्र लगाकर वृह्दस्तर पर कोरोना टीकाकरण किया जायेगा।
डॉ. मोहम्मद असलम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
