बिसौली के विकास को विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Badaun News - विधायक आशुतोष मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिसौली नगर में बाईपास और नए पुल के निर्माण की मांग की। उन्होंने सोत नदी के जर्जर पुल के लिए 1.44 करोड़ की लागत से डायवर्जन की स्वीकृति के लिए आभार...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधायक आशुतोष मौर्य ने बिसौली नगर में एमएफ हाइवे के मध्य बाईपास और शाहबाद कछला मार्ग पर नए पुल के निर्माण की स्वीकृति की मांग की है। उन्होंने कछला भागीरथ मार्ग पर सोत नदी के जर्जर पुल के नजदीक 1.44 करोड़ की लागत से डायवर्जन स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने मुख्यमंत्री से शाहनपुर सुजानपुर रानेट लिंक मार्ग के निर्माण सहित विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति को मांग पत्र दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को एमएफ हाइवे पर नगर के मध्य जाम की समस्या और शाहबाद कछला भागीरथ राजमार्ग पर सोत नदी का पुल जर्जर होने के कारण बंद होने पर बिल्सी सहसवान तहसील क्षेत्र के लगभग दो सौ गांव के लोगों के आवागमन की दिक्कत से अवगत कराया। इसके अलावा क्षेत्र दर्जन भर से अधिक सड़कों के निर्माण तथा क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली घर निर्माण की भी मांग रखी। उन्होंने डायवर्जन स्वीकृत करने पर क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।