Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUP Board Exams 2023 Static Magistrates to Oversee High School and Intermediate Exams

पीडब्ल्यूडी और नलकूप विभाग के इंजीनियर कराएंगे परीक्षा

Badaun News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा के लिए 100 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इस बार कुल 67,847 परीक्षार्थी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 5 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
पीडब्ल्यूडी और नलकूप विभाग के इंजीनियर कराएंगे परीक्षा

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पीडब्ल्यूडी, बाढ़खंड, नलकूप एवं आरईएस के जेई एवं ऐई कराएंगे। बोर्ड परीक्षा में जेई एवं एई के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा। 100 परीक्षा केंद्र के सापेक्ष इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त होना है। इसके लिए प्रकिया जारी है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जो कि 12 मार्च के लिए संपन्न होगी। इन दिनों परीक्षा से संबंधित तैयारियां जारी हैं। परीक्षा के लिए ड्यूटी लगना शुरू हो गयी हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए तैनात किया जाएगा। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय से किस विभाग से कितने इंजीनियरों की जरूरत है उसके संबंध में डिमांड पत्र भेज दिया गया है और उसी आधार ड्यूटी लगायी जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 35,834 एवं इंटरमीडिएट के 32,013 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 67,847 रहेगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की प्रकिया जारी है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी, नलकूप, बाढ़खंड, आरईएस आदि विभागों के इंजीनियर बनाए जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें