ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसिलेंडर से गैस चोरी का खुलासा, एआरओ ने पकड़े सिलेंडर

सिलेंडर से गैस चोरी का खुलासा, एआरओ ने पकड़े सिलेंडर

जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी...

जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी...
1/ 2जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी...
जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी...
2/ 2जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 22 Feb 2019 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में गैस के नाम पर बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें आंखों में धूल झोंकर जनता को एक तरह से लूटा जा रहा है। गैस सिलेंडर में गैस कम देने से लेकर बिक्री करने एवं एक्सपायर सिलेंडर देने जैसे भी धंधे जिले में चल रहे हैं। पिछले दिनों एक्सपायर सिलेंडर पकड़े गए थे अब एआरओ ने कम गैस देने वाले सिलेंडरों को पकड़ लिया है और खुलासा कर दिया है कि जनता को कम गैस सप्लाई की जा रही है।

गुरूवार को एआरओ महेश गौतम शहर के उझानी रोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। वह आने जाने वाले गैस एजेंसियों के हॉकरों को देख रहे थे, इसी दौरान उन्होंने तीन हॉकरों को चेक किया। जिसमें से एक हॉकर को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम ख्याली चंद्र बताया। चेकिंग के दौरान एक सिलेंडर एक किलो गैस कम निकली है। जिस पर एआरओ नाराज हो गए और हॉकर को फटकार लगाई, तो उसने बताया कि वह उझानी की इंडेन गैस एजेंसी का हॉकर है। वहां से सिलेंडर लाकर बदायूं शहर में सप्लाई कर रहा था।

चेकिंग के दौरान पहले तो बेइंग मशीन ही खराब मिली। जिसके बाद तोल में गैस सिलेंडर में गैस एक किलो कम निकली है। उसने सिलेंडर के लिखे हुए वजन को मिटा दिया था। एआरओ ने बताया कि यह धंधा जिले में कई स्थानों बड़े स्तर पर गोरख धंधा चल रहा है। जनता को गुमराह कर एक तरह से लूटा जा रहा है। फिलहाल ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए एआरओ ने अभियान चला दिया है। खराब बेइिंग मशीन से बंट रहे गैस सिलेंडरगुरूवार को चेकिंग अभियान के दौरान छापामारी कर एआरओ ने साफ कर दिया है। कि उपभोक्ताओं को सिलेंडर बांटने के मामले में जनता धोखाधड़ी की जा रही है।

जिसमें सिलेंडर पर पेंट मिटाने के साथ ही खराब बेइिंग मशीनों से सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। बेइिंग मशीन ही पूरा कम गैस पर पूरा वजन दिखा रही हैं। ऐसे करें पहचानसिलेंडर खरीदते समय लोग गौर करें। गैस सिलेंडरों में गैस कम दी जा रही है। जिसमें देख लें कि जो सिलेंडर लिया है उसके ऊपर कितने किलो खल्ला सिलेंडर का वजन है वह गुदा व लिखा होगा।

उस वजन के साथ ही 14 किलो 200 ग्राम वजन और मिलाकर गैस का तोलें तो पूरा होता है तब तो ठीक है बरना चोरी पकड़ सकते हैं।हॉकर को पकड़ा था, हमने चेक करने के बाद गैस चोरी पकड़ी है, हॉकर को तो चेतावनी दे दी, एजेंसी संचालक को नोटिस देकर जबाव मांगा है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।महेश गौतम, एआरओ पूर्ति विभाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें