ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंअंडरपास की रोड तैयार, डाली जायेगी छत

अंडरपास की रोड तैयार, डाली जायेगी छत

शहर में रेलवे की ओर से बनाए जा रहे अंडरपास की रोड तैयार हो चुकी है। जबकि अब दीवार खड़ी करके छत डालने की तैयारी चल रही है। सेक्शन विभाग की टीम का...

अंडरपास की रोड तैयार, डाली जायेगी छत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 17 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। संवाददाता

शहर में रेलवे की ओर से बनाए जा रहे अंडरपास की रोड तैयार हो चुकी है। जबकि अब दीवार खड़ी करके छत डालने की तैयारी चल रही है। सेक्शन विभाग की टीम का कहना है कि नवंबर के अंत में निर्धारित वक्त पर यह अंडरपास पब्लिक को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जबकि इसके बाद रेलवे फाटक हटाकर उसके स्थान पर गड्ढा खोदकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

बरेली कासगंज रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो चुका है। जबकि आने वाले दिनों में लंबे रूट की ट्रेनें भी चलाए जाने की अटकलें हैं। इधर, रेलवे अधिकांश क्रासिंग को बंद करने की तैयारी में जुटा हुआ है। शहर में दो क्रासिंग मौजूद हैं। इनमें जहां मैकूलाल तिराहे पर स्थित क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जा चुका है। जबकि नेकपुर रेलवे क्रासिंग पर अभी भी फाटक खोलने व बंद करने की परंपरा जारी है। इस कारण यहां जाम भी लगता है। इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए रेलवे ने यहां अंडरपास बनाने की योजना बनाई थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

रोड हो गई तैयार

अंडरपास की सड़क 24 फीट चौड़ी होगी। यह सड़क तैयार हो चुकी है। जबकि दीवारें खड़ी करके अब छत डालने की तैयारी है। वैसे तो अंडरपास में रोशनी स्पष्ट रहेगी लेकिन अगर अंधेरा लगा तो टीम यहां लाइटिंग की व्यवस्था भी करेगी।

रोड बनकर तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में यहां छत भी डाली जाएगी। नवंबर में अंडरपास पब्लिक को सौंप दिया जाएगा।

केपी चौधरी, सेक्शन इंजीनियर निर्माण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें