ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंबिल्सी रोड पर खंती में पलटी बस, 24 घायल

बिल्सी रोड पर खंती में पलटी बस, 24 घायल

सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...

सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
1/ 4सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
2/ 4सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
3/ 4सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
4/ 4सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 23 Sep 2019 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क पर मरे हुए कुत्ते को बचाने के प्रयास में सामने से आए ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ाए चालक ने प्राइवेट बस को खंती में पलट दिया।

हादसा होते ही बस में सवार सवारियों में चीखपुकार मच गई। गनीमत रही बस खंती के घूरे पर जा गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए है। जिनमें चार को जिला अस्पताल एवं नौ को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शेष मामूली रूप से घायल हुए लोग अपने अपने घर की रवाना हो गए। हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बदरपुर गांव के पास स्थित मोड़ पर रविवार सुबह हुआ।

प्राइवेट बस बिल्सी से करीब 50 सावारियों को लेकर शहर के लिए आ रही थी। तभी मोड़ में अचानक सड़क पर मरा हुआ कुत्ता चालक को दिखाई दे गया। चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए प्रयास किया। इतने में सामने से ट्रैक्टर आ गया। इसे देखकर चालक हड़बड़ा गया और बस की पूरी स्टेरिंग को मोड़ दी। जिससे बस मोड़ स्थित अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बस पटलते ही उसमें सवार सवारियों में चीखपुकार मच गई।

इधर हादसा होते ही चालक परिचालक मौके से निकल गए।रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने थाना पुलिस एवं यूपी 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़े हादसे की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

कोतवाल ओपी गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने चार घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा। साथ ही नौ घायल मेडिकल कॉलेज के लिए पहुंचे। पुलिस के मुताबिक करीब दो दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए थे। वह दूसरे वाहन के सहारे अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है।

ये हुए हादसे में घायल

सड़क हादसे में पान सिंह 52 वर्ष, उरमान 62 वर्ष निवासीगण गांव बाला किशनपुर थाना उघैती, सियाराम 70 वर्ष एवं राधे 75 वर्ष गांव सैफुल्लागंज कोतवाली सहसवान, भीकम 42 व सुरेंद्र 26 निवासीगण गांव परौलिया थाना बिल्सी, जमुना सिंह, सवित्रि निवासीगण पहाड़पुर बिल्सी, पूजा बरामयखेड़ा उझानी समेत 24 लोग घायल हुए।

घूरे ने टाल दिया हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार तेज थी, अचानक बस खंती में पलटी तो वह घूरे के ऊपर पर आकर टिक गई। अगर गहरे गड्डे में बस पलट जाती तो हादसा बड़ा हो सकता है। गनीमत रही कि खंती में घूरे पड़ा हुआ था। जिससे बड़ा हादसा बाल बाल टल गया।

डीएम के निर्देश पर अमला पहुंचा

जैसे ही हादसे की खबर डीएम दिनेश कुमार सिंह को मिली। वैसे ही उन्होंने एडीएम रामनिवास शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया। मौके की जानकारी मिलने पर रामनिवास शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना। वहीं मौजूद मिले डॉक्टर से इमरजेंसी की व्यवस्थाए दुरस्त करने के निर्देश दिए। हादसे में चार ही लोग घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचे। जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं एडीएम ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें