सोशल मीडिया पर पीएम-सीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी, दो पर केस
Badaun News - सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। दोनों मजदूरी का काम करते हैं ।

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव सिलहरी के पास मोहित पटेल उर्फ पिंटू के अतुल ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत सोशल मीडिया एक्स पर वायरल कर शिकायत की गई थी। छह सितंबर 2025 को मजदूर मोहब्बे अली पुत्र दिलशाद और वकील अहमद पुत्र नव्वी अहमद निवासी गांव नदेरी थाना इस्लामनगर ने काम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर गालियां दीं।
इस वीडियो को ट्विटर पर वायरल किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। जांच में आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि इस कृत्य से समाज में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआई संजीव कुमार ने दोनों मजदूरों मोहब्बे अली और वकील अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि साक्ष्य के तौर पर पुलिस के पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से लिया गया स्क्रीनशॉट और पेनड्राइव में सेव वीडियो क्लिप मौजूद हैं। उन्होांने बताया कि कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




