ट्रक की टक्कर से खंभा टूटा, बत्ती गुल
Badaun News - उझानी में रात एक ट्रक की टक्कर से कश्यप पुलिया पर लगा बिजली का खंभा टूट गया, जिससे कश्यप बस्ती, बाजार कला और गंजशहीदा में बिजली सप्लाई ठप हो गई। एक हजार घरों को प्रभावित करने वाली इस घटना के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 27 Dec 2024 05:05 PM

उझानी। रात बांस बल्ली लदे ट्रक की टक्कर से कश्यप पुलिया पर लगा बिजली का खंभा टूट गया। खंभा टूटने से चार ट्रांसफार्मर प्रभावित होने से कश्यप बस्ती, बाजार कला और गंजशहीदा की सप्लाई ठप हो गई। मोहल्ले के लोगों ने ट्रक को मौके पर रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया। मोहल्ले के मोनू ने बताया कि खंभा टूटने के बाद तीन मोहल्लों में करीब एक हजार घरों की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। बिजली विभाग की ओर से अब तक सिर्फ चटईया मोहल्ले की सप्लाई को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरी लाइन से जोड़कर सुचारू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।