दंगों में मारे सिक्खों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि
पंजाबी समाज सेवा समिति ने शनिवार को 1984 के दंगों में मारे गये सिक्खों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने कहा कि यह...
पंजाबी समाज सेवा समिति ने शनिवार को 1984 के दंगों में मारे गये सिक्खों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने कहा कि यह दिन इहिास में काले दिन के नाम से जाना जाता रहेगा।
सुशील धींगड़ा ने कहा कि 1984 के दंगों में 10 हजार सिक्खों की हत्या की गयी थी, उनके परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला है। अशोक नारंग ने कहा कि इस घटना को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। परविंदर सिंह दुआ, हरीश बजाज, ओम कोचर, जगजीत बोहरा, हरभजन सिंह, सुनील धींगड़ा, नवनीत दुआ, अनिल जटवानी, राकेश सेठी, बिन्नी नारंग, उमेश अरोरा, सुरेंद्र नानक, हरीश चुघ, राजेंद्र, राजेश, विकास, मोनू, तनुज, शानू, रंजीत, विशाल, अमित, गौरव, सन्नी कूपर आशू अरोरा मौजूद थे।
