250 केवीए का ट्रांसफार्मर चुरा ले गए चोर, मचा हड़कंप
Badaun News - बदायूं में मुड़िया धुरेकी के पास चोरों ने ट्रांसफार्मर चुरा लिया। इसके कारण तीन मोहल्लों के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली निगम के अधिकारियों ने मामले की...
बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी के पास लगा ट्रांसफार्मर रात में कुछ चोर खोल कर चोरी कर ले गए। ट्रांसफार्मर चोरी होने से तीन मोहल्लों के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे पहले बीते दिनों बिल्सी थाना क्षेत्र में भी एक ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात हुई थी। लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की हो रही वारदातों को लेकर पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान उठाने शुरू हो गए हैं। ताज़ा मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी की के पास का है। यहां मुड़िया विद्युत उपकेंद्र से पोषित 250 केवीए ट्रांसफार्मर को बुधवार रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने जिस जगह ट्रांसफार्मर रखा था। उसे जगह से चोरी करके उससे तेल, कॉपर आदि जरूर सामान चोरी कर लिया और ट्रांसफार्मर की बॉडी वहीं जंगल में फेंक दी। ट्रांसफार्मर चोरी होने की वजह से तीन मोहल्ले की बिजली आधी रात से गुल हो गई। यहां के लोगों ने समझाया कि कटौती की वजह से बिजली नहीं आ रही है। लेकिन गुरुवार सुबह पता चला कि उनका ट्रांसफार्मर ही चोरी हो गया है। उधर ट्रांसफार्मर चोरी होने की जानकारी मिलते ही बिजली निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
मामले में विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी की होने की घटना हुई है। पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया जा रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे विभागीय जांच कराई जाएगी। ट्रांसफार्मर चोरी होने की वजह से बिजली व्यवस्था ठप हुई है उसे सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।