नहीं लगा चोरी हुआ ट्रांसफार्मर, दूसरे से जोड़ी गई सप्लाई
Badaun News - मुड़िया धुरेकी नगर के मोहल्ला पड़ाव में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटना के कारण कई मोहल्लों में बिजली की समस्या उत्पन्न हुई। बिजली निगम ने दूसरी सप्लाई शुरू की है। पुलिस ने चोरों की तलाश में मामला दर्ज किया...

मुड़िया धुरेकी नगर के मोहल्ला पड़ाव में बुधवार रात ट्रांसफॉर्मर हो गया था। शुक्रवार को दूसरे दिन भी नहीं लगाया जा सका जिसकी वजह से तीन मोहल्ले के सैंकड़ों उपक्ताओं को एक बिजली की समस्या से परेशान होना पड़ा। बिजली निगम के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दूसरे ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई शुरू करा दी है। ट्रांसफॉर्मर चोरी घटना के बाद पुलिस ने निगम के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मुडिया धुरेकी में पहले भी ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर सर्दी के मौसम में ही ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सर्दी के मौसम में सूनसान होनी की वजह से चोरों की गतिविधां तेज हो जाती हैं और मौके पाते ही ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ट्रांसफॉर्मर में लगने वाली लाखों की कॉपर व हजारों का तेल चोरी कर बेच देते हैं। वहीं उघैती थाना क्षेत्र के करियमई गांव में भी 14 दिसंबर को हुई ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
ट्रांसफॉर्मर चोरी होने के बाद से फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि आज ट्रांसफॉर्मर लगाकर तीनों मोहल्लों की बिजली सप्लाई सही तरीके शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।