जल जीवन मिशन के कार्यों पर दिया प्रशिक्षण
Badaun News - सोमवार को ब्लाक परिसर में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षकों ने जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति परियोजनाओं की जानकारी दी और ग्राम पंचायतों को जिला...

ब्लाक परिसर में चल रहे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक रूपेंद्र सिंह पटेल एवं कृष्णा तोमर ने जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की जा रही जलापूर्ति परियोजनाओं का मूलभूत विवरण, जिला आपूर्ति परियोजनाओं का ग्राम पंचायत को हैंडओवर, टेकओवर करने की प्रासंगिकता पर चर्चा, जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का परिचय, संचालन एवं रखरखाव, यूपी पीआरडी हैंडओवर, टेकओवर पोर्टल सहित पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कविता शर्मा, सुजाता देवी, अखिलेश, अजय पाल, महेंद्र, सत्यपाल, सुनील कुमार, पिंकी, रिचा शर्मा, ट्रेनिंग मैनेजमेंट टीम में, विशाल चौहान, अभिषेक आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण समापन के समय ट्रेनिंग मैनेजर लव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।