सर्पदंश से दुकानदार की मौत
Badaun News - गांव गुधनी-खौंसारा में देवछठ मेले के दौरान एक दुकानदार जितेंद्र शर्मा को सर्प ने काट लिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जितेंद्र की उम्र 27 वर्ष थी और वह अपने चाचा के साथ मेले में दुकान चला...

बिल्सी। गांव गुधनी-खौंसारा में बलदाऊ जी महाराज के मंदिर पर चल रहे देवछठ मेले में बुधवार की शाम एक दुकानदार को सर्प ने काट लिया। जिसकी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव खौंसारा निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा और उनके चाचा बिजेंद्र शर्मा ने मेले में परचूनी की दुकान लगाई थी। बुधवार की शाम जितेंद्र शर्मा किसी ग्राहक को कार्टून से बिस्कुट का पैकेट निकालकर दे रहा था। इसी बीच किसी जहरीले सर्प ने उसके हाथ में काट लिया।आनन फानन में परिवार के लोग उसे इलाज के लिए नगर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए।
जहां पर जितेंद्र की हालत में कोई सुधार न होने पर उसे सर्प काटे का इलाज करने वाले सहसवान के चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां पर जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




