अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
Badaun News - एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। किसान जसवंत, जो बिसौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर में रिश्तेदारी के लिए जा रहा था, हादसे के दौरान अल्लैहपुर चौराहे के पास था।...

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। किसान बिसौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अल्लैहपुर चौराहे के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। संभल जिले के थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव भगतपुर मिर्जा निवासी 40 वर्षीय जसवंत पुत्र दुलीराम खेतीबाड़ी करते थे। वह गुरुवार सुबह बाइक से बिसौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकले थे। बताया जाता है कि बाइक सवार किसान जैसे ही अल्लैहपुर चौराहे के पास पहुंचे,तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी भूप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। कुछ देर बाद परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।