Tragic Accident on Bareilly-Mathura Highway Laborer Dies After Hit-and-Run अज्ञात वाहन की टक्कर मजदूर युवक की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Accident on Bareilly-Mathura Highway Laborer Dies After Hit-and-Run

अज्ञात वाहन की टक्कर मजदूर युवक की मौत

Badaun News - बरेली-मथुरा हाइवे पर बिनावर कस्बे में एक मजदूर युवक श्याम बाबू की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक ने सुबह बदायूं जाने की बात कही थी, लेकिन हादसे में गंभीर घायल हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 25 July 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर मजदूर युवक की मौत

बरेली-मथुरा हाइवे स्थित बिनावर कस्बे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा कस्बा व थाना बिनावर क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाइवे पर हुआ। यहां हजरतपुर थाना क्षेत्र के जिंदी निजामपुर गांव निवासी श्याम बाबू 28 वर्ष पुत्र रघुनंदन मंगलवार को अपने गांव से अपनी नानी के यहां, जो बिनावर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में रहती हैं, आया था। श्याम बाबू किसी काम से सुबह बदायूं जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर टक्कर मार दी।जिसमें

श्याम बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्याम बाबू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे श्याम बाबू के परिजनों ने आरोप लगाया कि श्याम बाबू के साथ कोई अनहोनी हुई है। इसके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। श्याम बाबू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।