
ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर कांवड़िए की मौत के बाद बवाल, ट्रैक्टर ट्राली-डीजे फूंका
संक्षेप: Badaun News - उझानी में बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ यात्रा के दौरान एक किशोर कांवड़िए की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद दो कांवड़ियों के गुटों में हिंसा भड़क गई, जिसमें एक गुट ने...
उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसे के बाद हालात बेकाबू हो गए। हाइवे किनारे सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली को खड़ी करके विश्राम कर रहे एक किशोर कांवड़िए को डीजे लगी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर मौत को लेकर कांवड़ियों के दो गुट आमने-सामने आ गए और हाईवे जंग का मैदान बन गया। कांवड़िए की मौत के बाद कांवड़ियों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। एक गुट ने दूसरे के डीजे ट्रैक्टर ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया, तो दूसरे गुट ने एक कांवड़िए को पेड़ से बांधकर पीटा।

इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिये जाम लग गया। हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के बुटला मोड़ के पास हुआ। बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के भगवान नगला गांव से आए कांवड़िए कछला घाट से जल भरकर लौट रहे थे। जत्थे ने विश्राम के लिए हाइवे किनारे ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा करके डेरा डाल रखा था। इसी दौरान नवाबगंज के दादीखेड़ा गांव से आए दूसरे जत्थे की तेज रफ्तार डीजे ट्रैक्टर ट्रॉली सामने खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के चलते ट्रॉली खिसक गई और उसके नीचे आराम कर रहे 14 वर्षीय अंकित पुत्र नरेंद्र प्रजापति को कुचल दिया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद नामक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित की मौत से कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। बवाल इस कदर बढ़ा कि दोनों जत्थों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ मारपीट शुरू हो गई। एक गुट ने दूसरे के ट्रैक्टर ट्रॉली को डीजे समेत आग के हवाले कर दिया, वहीं दूसरे गुट ने एक कांवड़िए को पेड़ से बांधकर पीटा। झगड़े के बीच फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया। तब तक ट्रॉली जल चुकी थी। घटना के दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भीड़ को रोकने में असमर्थ रहे। सूचना के बाद में डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात नियंत्रित किए। घायल कांवड़िए को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। हादसे के बाद पहुंची फायरब्रिगेड टीम के आग बुझाने के दौरान हाईवे पर आवागमन पौन घंटे के लिये बंद किया रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




