फिर आने लगी बाहरी डिपो की बसें, रोडवेज चौराहा जाम
Badaun News - शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस और प्रशासन नाकाम साबित हो रहे हैं। डीएम के आदेश के बावजूद बाहरी डिपो की बसें शहर में आ रही हैं, जिससे बार-बार जाम लग रहा है। रोडवेज चौराहा पर बाहरी बसों की...

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस और प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की हर प्लानिंग हर दिन, हर सप्ताह और महीने फेल हो रही है। वर्तमान डीएम ने तैनाती लेने के बाद शहर को जाम से मुक्त करने के लिए निर्णय लिया और बाहरी डिपो की बसें शहर एवं रोडवेज बस स्टैंड पर आने पर प्रतिबंध लगाया गया। उनका यह आदेश भी एक ही महीने चला और वर्तमान में फिर से बाहरी डिपो की बसे शहर के अंदर आ रही है। जिसकी वजह से रोडवेज चौराहा सहित शहर में जाम लगने लगा है। अधिकारियों ने अनदेखी की तो पुलिस ने भी छूट दे दी और अब शहर के अंदर बाहरी डिपो की बसें आ रही हैं।
रविवार को एक बार फिर से रोडवेज चौराहा पर बार-बार जाम लगता रहा। जाम लगने का कारण भी रोडवेज बसें रहीं। बदायूं डिपो के अलावा बाहरी डिपो की बसें रोडवेज चौराहा से लेकर रोडवेज के बाहर एवं अस्पताल रोड और बदायूं क्लब मार्ग पर आड़ी-तिरछी खड़ी हो गई हैं। जिससे बार-बार जाम लगता रहा। यहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी परेशान हो गया। स्थानीय डिपो की बसें कम बाहरी डिपो की बसें लगातार आती रहीं। यहां तक की डबल डेकर बसें भी सवारियों को बैठाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।