ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंशहर से गांव तक सबकी जुबां पर बदायूं की हार-जीत

शहर से गांव तक सबकी जुबां पर बदायूं की हार-जीत

किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...

किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
1/ 3किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
2/ 3किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
3/ 3किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 22 May 2019 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

किसे मिलेगी राजगद्दी, किसका होगा राजतिलक इसकी घोषणा आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा। इसको लेकर जहां प्रत्याशी असमन्जस की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं पार्टी समर्थक जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं।

जिले भर में चाहे चाय की दुकान हो या गांव के बुर्जुगों की पंचायत सभी जगह पर पार्टी समर्थक जीत का दावा करते दिखाई दे रहे है।शहर में यदि बात करें तो अब माहौल कुछ और दिखाई दे रहा है। सुबह होने से लेकर देर रात तक लोग आपस में चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह लोग अपनी-अपनी पार्टी को जीतता दिखा रहे हैं। फिर चाहे वे भाजपा समर्थक हों या गठबंधन समर्थक, फिर चाहे कांग्रेस समर्थक ही क्यों न हों। सभी समर्थक किसी भी हालत में हार को मंजूर करता नहीं दिख रहे हैं।

सभी पार्टियों के कार्यालयों पर सन्नाटाकौन प्रत्याशी जीत का सेहरा बांधेगा इसके लिए फिलहाल कुछ घंटों तक इंतजार करना होगा। अपनी जीत को लेकर सभी प्रत्याशी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सभी पार्टियों के चुनाव कार्यालयों पर हालात एक से दिखाई दे रहे हैं। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के ही चुनाव कार्यालयों में ताला लटका मिला तो वहीं गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के कार्यालय सन्नाटा पसरा पड़ा था।

विकास पुरुष या दीदी कल होगा फैसलामतदान के बाद से जिले भर में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को दीदी तो गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को विकास पुरुष की उपाधि से नवाज दिया गया। समर्थक सोशल मीडिया हो या फिर सार्वजनिक स्थल सभी जगहों पर दोनों के नाम की जगह उपाधियों से संबोधित करने लगे। ऐसे में अब सिर्फ चंद घंटे बचे हैं तो लोग फिर से घरों से निकल जीत का दावा अपने तरीकों से कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें