Three Pickpockets Arrested in Muradabad Stolen Cash Recovered भैंस व्यापारी की जेब काटने वाले तीन चोर गिरफ्तार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThree Pickpockets Arrested in Muradabad Stolen Cash Recovered

भैंस व्यापारी की जेब काटने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Badaun News - जरीफनगर पुलिस ने उस्मानपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास तीन जेबकतरे गिरफ्तार किए। आरोपियों के पास से व्यापारी से चोरी किए गए 55 हजार रुपए और बाइक बरामद हुई। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 15 Sep 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
भैंस व्यापारी की जेब काटने वाले तीन चोर गिरफ्तार

जरीफनगर पुलिस ने उस्मानपुर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से तीन शातिर जेबकतरे पकड़ लिए। आरोपियों के कब्जे से पीड़ित व्यापारी से चोरी किए गए 55 हजार रुपए नगद और बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश मूल के हैं, जो फिलहाल मुरादाबाद में रह रहे थे। मामला दहगवां की साप्ताहिक बाजार का है। शुक्रवार को गांव वीनामऊ थाना सिदपुरा कासगंज के रहने वाले जयपाल पुत्र बांकेलाल भैंस खरीदने बाजार आए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने व्यापारी की जेब से 55 हजार रुपए निकाल लिए और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर जरीफनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया। थाने ले जाकर पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम उजेन पुत्र अनुराज, मनोराज पुत्र जोजन सिंह और राठी पुत्र सामन सिंह बताया। तीनों मूल रूप से मूंदीखेड़ी थाना जावर, जिला सीहोर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में झुग्गी-झोपड़ी, मोहल्ला कोहिनूर ख्याजा नगर थाना कटघर, मुरादाबाद में रहते हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने व्यापारी की जेब काटने की वारदात कबूल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।