ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंअलग-अलग हादसों में तीन घायल

अलग-अलग हादसों में तीन घायल

वजीरगंज के सैदपुर के बगरैन रोड पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला...

अलग-अलग हादसों में तीन घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 01 Nov 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बगरैन। वजीरगंज के सैदपुर के बगरैन रोड पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा। जहां से एक की हालत नाजुक देखते हुये बरेली रेफर किया गया है।

सोमवार को हुये सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक पहला हादसा सैदपुर बगरैन रोड पर बालाजी धाम के पास हुआ। जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गये। एक बाइक पर सवार दंपति घायल हो गये। ग्राम सरौरी निवासी धर्मेद्र कुमार 30 पुत्र सुरेद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये सैदपुर सीएचसी भेजा जहां से हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं पत्नी को मामूली चोटे आई है।

वहीं दूसरा हादसा बगरैन में करेंगी रोड पर हुआ है। तेज गति से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिडंत हो गयी। जिसमें एक बाइक पर सवार ग्राम भरतपुर निवासी अखिलेश कुमार 37 साल गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें