भागमभाग भरी जिंदगी में ध्यान जरूरी : रमन
Badaun News - श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा तीन दिवसीय ध्यान सत्र की शुरुआत हुई। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने मन के नियमन के बारे में जानकारी दी और ध्यान के अभ्यास को अपनाने के लिए...

नगर की पंजाबी कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हार्टफुलनेस संस्था की ओर तीन दिवसीय ध्यान सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सत्र में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने सभी जिज्ञासुओं को मन के नियमन के बारे में बताते हुए ध्यान के अभ्यास को अपनाने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्था आज की भागम-भाग से भरी हुई जिंदगी में हम सभी को तनाव मुक्ति के साथ साथ आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर करने के लिए हृदय केंद्रित सरल ध्यान की पद्धति समाज को नि:शुल्क प्रदान करती है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद मंडल अध्यक्ष रनधावा सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रतिमा शर्मा, रजनीश उपाध्याय, धीरज गुप्ता, हेमंत कुमार गुप्ता, अनिल, विकास यादव, धनपाल, बलराज सचदेवा, श्यामकृष्ण, मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता,मोहित कुमार, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, जगदीश, प्रमोद, देवेंद्र अरुण, नवीन कुमार, नीरज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, नेम सिंह मौर्य, संजीव सक्सेना, अमित कुमार, पारस कुमार सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।